If you have started using jio phones and wish to use facebook and youtube in it this news is for you only. We are going to tell you the steps how you can use these applications on your jio phone. Though it was previously announced that you cannot use these applications on Jio phone but there is a surprise for you in this video. Without any delay if you are a jio phone user or someone who is known to you is using jio phone watch and share this good news about jio phones.
अगर आप जियो फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं तो यह ख़ास ख़बर बिलकुल आपके लिए ही है. दरअसल जियो फ़ोन के उपभोगताओं को अबतक यह नहीं पता था कि जियो फ़ोन में फेसबुक और यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि इन एप्लीकेशन्स का इस्तेमाल आप अपने जियो फ़ोन में कैसे कर सकते हैं. हालांकि आप चाहकर भी इसमें व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. जानें कैसे करना है जियो फ़ोन में फेसबुक और यूट्यूब का इस्तेमाल.